MP Weather: प्रदेश में कोहरे का कहर जारी, 7 डिग्री तक लुढ़का पारा, साल के अंतिम दो दिनों में होगी भारी बारिश

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 28, 2023

प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखें जा रहे हैं। कभी धुप तो कभी कोहरे की छाया देखने को मिल रहा है। बता दें आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। साल 2023 की विदाई बारिश के साथ होने के आसार दिखाई देने वाले है। मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसम्बर और 30 दिसम्बर को एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ से प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने की उम्मीद जताई है। इसके अलावा 30 और 31 दिसम्बर को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की आसार दिखाई देंगे।


नए साल में बारिश की संभावना

जानकारी के मुताबिक नए साल की शुरआत में बारिश 2 जनवरी तक चलने का अनुमान है। बता दें नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों में बादल के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम साफ और शुष्क बना रहा। बता दें कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई।

इन जिलों में सबसे कम और अधिकतम तापमान

खजुराहो में 50 मीटर, ग्वालियर में 100 मीटर, टीकमगढ़ में 50 से 200 मीटर और दतिया में 200 से 500 मी. ही द्रश्यता रह गई। वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान छतरपुर जिले के बिजावर में 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया। शहडोल के कल्याणपुर कृषि विज्ञान केंद्र में 5.8 वहीं अशोकनगर के आवरी कृषि विज्ञान केंद्र में 7.3, शाजापुर कृषि विज्ञान केंद्र में 7.7 और ग्वालियर में 7.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।