MP Weather :मध्य प्रदेश में अगर फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जगह पर भीषण गर्मी एक कहर जारी है। राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर जबलपुर रतलाम उज्जैन नर्मदा पुरम गुना शिवपुरी मंदसौर दतिया और भिंड में तपती गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है।
तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के एमपी पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी 10 अप्रैल से प्रदेश के कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके कारण लोगों को राहत मिलने वाली है। प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बारिशों की स्थिति निर्मित हो रही है।

तापमान में वृद्धि
मध्य प्रदेश के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि हो रही है। कुछ शहरों में तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। वहीं गर्मी से बचने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थों के साथ ही कूलर एसी पंखा का सहारा ले रहे हैं।
कुछ दिनों में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश के कई शहरों में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही हीट वेव का प्रकोप देखने को मिल रहा है। धूप की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। नर्मदा पुरम में अभी तक सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया हैं। जहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस हो गया। वहीं तापमान में दफा होने के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है।
डॉक्टर ने भीषण गर्मी में लोगों को एहतियायत बरतने की सलाह दी ह। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में राहत मिलेगी। 10 अप्रैल से बादल छाने के साथ ही कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी के योग बन रहे हैं। दिन और रात के तापमान में गिरावट होगी। तीन संभागों में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। हालांकि उज्जैन नर्मदा पुरम में गर्मी इसी तरह जारी रहने वाली है।