MP Weather : मध्य प्रदेश के मौसम पर सिस्टम का असर दिखने लगा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 1 मई तक प्रदेश में बारिश के साथ बादल छाने और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। हालांकि कुछ क्षेत्र में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। सोमवार को 11 से 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इंदौर भोपाल और उज्जैन में फिलहाल गर्मी का असर

इसके साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है। इंदौर भोपाल और उज्जैन में फिलहाल गर्मी का असर बनी रहेगी। 29 30 अप्रैल और 1 मई को बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी। वही तापमान गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि 11 शहरों में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है।
बादल छाने और ओले गिरने की संभावना
हीट वेव्स और तेज गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा। वर्तमान में मध्य प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। विदर्भ के आसपास द्रोणिका और दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन निर्मित हुआ है। उत्तर दक्षिण द्रोणिका विदर्भ से लेकर तमिलनाडु तक बनी हुई है। अलग-अलग स्थान पर बने मौसम प्रणाली के असर से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है।
जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
जिसके कारण दो से तीन दिन तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। जबलपुर शहडोल सागर नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। सोमवार को मध्य प्रदेश के जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उसमें मंडेला जबलपुर अनूपपुर शहडोल उमरिया कटनी शिवानी पांढुर्णा छिंदवाड़ा सिंगरौली सागर नर्मदा पुरम बैतूल देवास में गरज चमक का अलर्ट जारी किया गया है।
जिन जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गई है। उसमें भोपाल इंदौर उज्जैन के अलावा नीमच अशोकनगर मंदसौर शिवपुरी गुना छिंदवाड़ा छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी शामिल है। 1 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। कुछ लोगों पर हीट वेव के कारण स्थिति और बढ़ता हो सकती है। वही तापमान में भी इजाफा देखा जाएगा।