MP Tourism: मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी मे बने होटल सबसे शानदार, पर्यटकों को दे रहे अव्वल दर्जे की बेहतरीन सुविधाएं

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: September 5, 2023

MP Tourism: एमपी में घूमने के लिए कई जगह हैं। यहां पर्यटक घूमने के लिए कई देशों-विदेशो से आते हैं। इतना ही नहीं लोग सबसे ज्यादा पंचमढ़ी हिल स्टेशन घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं। पंचमढ़ी की पहाड़ियों से जो नजारा देखने को मिलता है वो बभूत ही आकर्षक होता हैं। कहा जाता है की सूर्य की सुबह की पपीली किरणों नजारा देखने लायक होता हैं। इस जगह पर लोग इस सुन्दर नजारे को देखने के लिए लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं।

पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए यहां पर पर्यटन के लिए विकास निगम के होटल सबसे ज्यादा कार्य करते हैं। इसके लिए वह होटलों में भोजन, कमरे की व्यवस्था, साफ सफाई और स्वच्छता, सेवाओं की स्थिति और कर्मचारियों के व्यवहार पर अधिक ध्यान देते हैं। ताकि पर्यटकों को कोई भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

सर्वे और फीडबैक के आधार पर मिली रैंकिंग

MP Tourism: मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी मे बने होटल सबसे शानदार, पर्यटकों को दे रहे अव्वल दर्जे की बेहतरीन सुविधाएं

इसी के लिए हर साल एक सर्वे भी किया जाता है और पर्यटकों से फीडबैक लिया जाता हैं। उसके बाद सर्वे के हिसाब से होटलों को रैंकिंग दी जाती है। इसी के तहत मध्यप्रदेश टूरिज्म के पचमढ़ी के होटल सबसे आगे हैं। पर्यटन विकास निगम के होटलों में पचमढ़ी के अमलतास होटल को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं कान्हा का बघीरा जंगल रिसोर्ट दूसरे स्थान पर आया हैं। वहीं भोपाल का पलाश होटल को 8 वां स्थान मिला हैं। आपको बता दे, ट्रेवलर कंपनी ने अपनी रैंकिंग में प्रदेश पर्यटन विकास निगम को 12 होटलों को शामिल किया है। ये सभी होटल पर्यटन स्थल में शामिल हैं। चलिए देखते हैं उन होटलों की लिस्ट –

MP Tourism के टॉप 12 होटल

  • अमलतास – पचमढ़ी
  • बघीरा जंगल – कान्हा
  • बेतवा रिसॉर्ट – ओरछा
  • बाइसन रिसॉर्ट – मढ़ई
  • चंपक बंगलों – पचमढ़ी
  • ग्लेन वेव – पचमढ़ी
  • पलाश होटल – भोपाल
  • रॉक एंड मेनर – पचमढ़ी
  • शीश महल – ओरछा
  • तानसेन रेसिडेंसी – ग्वालियर
  • वाइट टाइगर बांधवगढ – उमरिया