सांसद शंकर लालवानी ने की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात, विपक्ष के व्यवहार पर जताई पीड़ा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: December 20, 2023

MP Shankar Lalwani : इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बुधवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और विपक्ष द्वारा उनके अपमान पर अपनी पीड़ा व्यक्त की। सांसद शंकर लालवानी ने उपराष्ट्रपति के प्रति समर्थन जताया और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उनकी नकल किए जाने और राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाए जाने की निंदा की।


सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि महामहिम उपराष्ट्रपति जी से मुलाकात की है और विपक्षी सांसदों द्वारा किए गए उनके अपमान पर पीड़ा व्यक्ति की। सांसद लालवानी ने कहा की उपराष्ट्रपति का पद एक संवैधानिक और गरिमापूर्ण पद है और देश की संसद में उनका अपमान बेहद निंदनीय है। माननीय धनखड़ जी का एक लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है और उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है।

सांसद शंकर लालवानी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के अपमान को किसान के बेटे और सदन का अपमान बताया और कहा कि विपक्षी सांसदों का व्यवहार बेहद निंदनीय है और पूरा देश उनकी हरकतों को देख रहा है एवं आने वाले लोकसभा चुनाव में जरूर इसका जवाब मिलेगा।