MP News: कांग्रेस दफ्तर में हुआ जमकर बवाल, आपस में भिड़े दिग्गज नेता, देखें मारपीट का वीडियो

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 29, 2024

MP News: मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है आज कांग्रेस दफ्तर में एक बार फिर नेताओं की बीच गाली गलौज और मारपीट तक देखने को मिली है। कांग्रेस के दिग्गज नेता आपस में ही भिड़ गए। बता दें अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान के बीच जमकर गली गलौज हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और हाथापाई भी की।

इस मौके पर मौजूद दूसरे नेताओं ने दोनों नेताओं को अलग किया। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को अपशब्द कहने को लेकर आज सोमवार की दोपहर को प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान और SC विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार जमकर विवाद हुआ था और शहरयार खान दिग्विजय का समर्थक है। इसके अलावा प्रदीप अहिरवार कमलनाथ के समर्थक है।

इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता आपस में गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे है। प्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है ‘कांग्रेस की जूतम पैजार, हाथापाई, गाली-गलौच वाली संस्कृति एक बार फिर उजागर, PCC में जमकर हुई गाली गलौज ,अंदर कुर्सियां तक चली मामला दिग्विजय सिंह को गाली देने से संबंधित बताया जा रहा है।