MP News: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने भाजपा पार्टी से दिया इस्तीफा

Deepak Meena
Published:

MP News: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों में भी काफी उठापटक देखने को मिल रही है। बता दें कि, इस बीच नेताओं का पार्टी को छोड़ने और दल बदलने का दौर भी शुरू हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा झटका भारतीय जनता पार्टी को लग रहा है। भारतीय जनता पार्टी से रूठ कर एक के बाद एक कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़ रहे हैं।

MP News: चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने भाजपा पार्टी से दिया इस्तीफा

अब हाल ही में खबर आ रही है कि कटनी से भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व विधायक कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के मूल सिद्धांतों से भटकना ध्रुव प्रताप सिंह को समझ नहीं आया और यही कारण उनका इस्तीफा देने का बताया जा रहा है।

Also Read: Indore: पीटने के बाद बजरंगी पहुंचे पुलिस अफसरों पर केस दर्ज करवाने पलासिया थाना

ध्रुव प्रताप सिंह का राजनीतिक कार्यकाल काफी लंबा है लेकिन उन्होंने बीजेपी से काफी लंबे समय से दूरी बना ली थी। उनकी राजनीति की शुरूआत साल 1980 से हुई थी। इससे पहले शनिवार को ही सिंधिया समर्थक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी को छोड़ दिया। बता दें कि रवि यादव सिंधिया के काफी करीबी माने जाते थे। लेकिन उन्होंने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब एक और यह बड़ी खबर सामने आई है।