MP News: पतंग उड़ाने के चक्कर में तीन मंजिला इमारत से गिरी 10 वर्षीय बच्ची, इंदौर अस्पताल में किया भर्ती

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 14, 2024

MP News: मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी का सिलसिला जारी है। इस दौरान मध्य प्रदेश के शाजापुर के मगरिया मोहल्ले में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ पतंग उड़ाते वक्त बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, बच्ची पतंग लूटने के दौरान बिना मुंडेर की तीसरी मंजिल छत से ही नीचे गिर गई।

बच्ची के गिरने के बाद मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को इंदौर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बच्ची इंदौर की रहने वाली है, उसका नाम जिक्र है वह अपने नाना के घर शाजापुर गई हुई थी।

आपको बता दें, मकर संक्रांति पर यह पहला हादसा नहीं है जो हुआ है ऐसे कई हादसे मकर संक्रांति पर होते रहते हैं। ज्यादातर मामलों में चाइनीज मांझे से दुर्घटना होने की बातें सामने आती है। इसलिए मकर संक्रांति आने के पहले ही लोगों को सतर्क किया जाता है, की भूलकर भी चाइनीस मांझा ना खरीदें।