MP Election : AAP प्रत्याशी ममता मीना सहित 12 पर हुई FIR, जानें पूरा मामला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 6, 2023

MP Election : भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई चौरा से पूर्व विधायक ममता मीना की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। बता दें कि, ममता मीना और उनके बेटे पति सहित 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला उस समय सामने आया है जब 17 तारीख को मध्यप्रदेश में चुनाव होना और ममता मीना “आप” प्रत्याशी है।


इस पूरे मामले में फरियादी पहलवान सिंह ने सुठालिया थाने में उपस्थित होकर शिकायत की थी कि वह और भीमा सोलंकी, लखन मीना और सुरेंद्र मीना चार पहिया गाड़ी से चाचौड़ा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मीना का उकावद-मधुसूदनगढ़ से प्रचार-प्रसार कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान ही प्रचार प्रसार करने को लेकर उनके साथ मारपीट की गई।

फरियादी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके वाहन को ओवरटेक किया और ग्राम लालपुरिया गांव के मोड़ पर रोक लिया। और प्रियंका मीणा के लिए प्रचार प्रसार करने को लेकर उनसे बातें की गई और उनसे मना किया गया इतने नहीं उनके साथ मारपीट भी की गई इस तरह की शिकायत पर यदि ने थाने में दर्ज करवाई है। इस शिकायत के बाद 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है।

बताया जा रहा है कि, इस मामले में पूर्व विधायक ममता मीना, पूर्व आईपीएस रघुवीर सिंह मीना, पुत्र आकाश मीना निवासी अजगरी जिला गुना, मनोज बीनागांव, रामू निवासी अजगरी, भारतसिंह अजगरी, रामू शर्मा लाखोरी, नेमी मीना पटोंदी, समंदरसिंह, भाई श्याम मीना बडोदिया, जीतू मीना गादेर व पप्पू मीना दीतलवाड़ा के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।