MP Election : रिजल्ट से पहले प्रत्याशियों का प्रदर्शन, महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपेटियों की टूटी मिली सील!

Deepak Meena
Published:
MP Election : रिजल्ट से पहले प्रत्याशियों का प्रदर्शन, महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपेटियों की टूटी मिली सील!

MP Election 2023 Result : मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर रविवार को आना है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सुबह 8:00 बजे से रुझान आना शुरू हो जाएंगे। इस बीच मतगणना को लेकर तमाम तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बीच महिदपुर विधानसभा क्षेत्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जो कि काफी चर्चाओं में है।

दरअसल, महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपेटियों की सील टूटी हुई मिली। इसके बाद प्रत्याशियों ने हंगामा किया। जानकारी के अनुसार शनिवार को उज्जैन में जिला कोषालय में डाक मत पत्र से भरी पेटियों को रविवार होने होने वाली मतगणना के लिए पहुंचा जा रहा था। इस दौरान जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे और जैसे ही कोषालय को ओपन किया गया।

MP Election : रिजल्ट से पहले प्रत्याशियों का प्रदर्शन, महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपेटियों की टूटी मिली सील!

वहीं पेटियों को देखा गया तो कुछ पेटियों पर ताजा सील लगी हुई दिखाई दी तो कुछ पर टूटी हुई। इस बात को लेकर काफी हंगामा हुआ। इतना ही नहीं इस दौरान कई तरह के आप भी लगाए गए जनप्रतिनिधियों का कहना है कि मत पत्र से भारी पेटियों से छेड़छाड़ की गई है और उनकी सील को दोबारा लगाया गया है।

इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है कि डाक मत पत्र अभी भी लगातार आ रहे हैं। जैसे-जैसे वह आते हैं, उन्हें पेटियों में रखा जाता है। डाक रखने के लिए ताला खोलना पड़ता है और यह सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन जब भी पेटियां खोली जाती है तो जनप्रतिनिधि को सूचना देने के बाद ही पेटी को खोला जाता है। कलेक्टर ने इस प्रक्रिया को सामान्य बताया।

MP Election : रिजल्ट से पहले प्रत्याशियों का प्रदर्शन, महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में डाक मतपेटियों की टूटी मिली सील!

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद पंचनामा बनाया गया और मामले की शिकायत चुनाव आयोग और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को करने की बात भी सामने आई है। बता दें कि, फिलहाल तो सारी पेटियां मतगणना के लिए पहुंच गई है।