MP Election : बसपा ने जारी की पांचवी सूची, कांग्रेस-बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं को भी दिया टिकट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 16, 2023

MP Election : मध्यप्रदेश के चुनावी रण में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के अलावा और भी कई राजनीतिक पार्टी अपना दम कम आजमाती हुई नजर आ रही है केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश में पूरी 230 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।


अब तक आम आदमी पार्टी अपने कुछ प्रत्याशियों के नाम भी जारी कर चुकी है। इतना ही नहीं बसपा भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक अपनी पांच सूची जारी कर चुकी है जिसके माध्यम से बसपा अब तक अपने 78 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर चुकी है।

आज भी बसपा द्वारा अपनी पांचवी सूची जारी की गई जिसमें पांच प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं। इसमें वे प्रत्याशी बही शामिल है जो बीजेपी और कांग्रेस से इस्तीफा देकर बसपा में शामिल हुए हैं। बता दें कि, बसपा ने पांचवी सूची में कांग्रेस से बसपा में आए पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह को सतना जिले की नागोद सीट से प्रत्याशी बनाया है।

वहीं, पूर्व विधायक रसाल सिंह को भिंड जिले की लहार सीट से उतारा है। उन्होंने हाल ही में बीजेपी से इस्तीफा दिया है वे चार बार विधायक रहे हैं। सतना विधानसभा सीट से रत्नाकर चतुर्वेदी, अशोक नगर की अशोक नगर विधानसभा सीट से धनपाल सिंह और बालाघाट की बालाघाट सीट से कमल सिंह राउत को उम्मीदवार बनाया है।