MP Election : बीजेपी का घोषणापत्र राज्य को एक नई दिशा देगा – कैलाश विजयवर्गीय

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 11, 2023

MP Election 2023 : विधानसभा चुनाव के 6 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र जारी कर दिया गया है। बीजेपी ने दिवाली से एक दिन पहले संकल्प पत्र जारी कर सभी को बड़ा तोहफा देने का प्रयास किया है। वचन पत्र में भारतीय जनता पार्टी ने सभी को साधने की कोशिश की है।


बता दें कि, बीजेपी ने संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, छात्रों और बेरोजगार युवाओं के लिए कई बड़े वादे किये गये हैं। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सभी को साधने की कोशिश की है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए लाड़ली बहना योजना के साथ प्रदेश की 1 करोड़ 30 लाख बहनों को आर्थिक सहायता के साथ ही पक्के मकान भी दिये जाएंगे।

वहीं अब बीजेपी के प्रत्याशी भी संकल्प पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। संकल्प पत्र बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह आम आदमी और मध्यम वर्ग के कल्याण के लिए घोषणापत्र है। प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा। मुझे लगता है कि यह घोषणापत्र राज्य को एक नई दिशा देगा।

बीजेपी ने प्रदेश में किसानों से 2700 रुपए क्विंटल गेहूं और 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से चावल की खरीद का भी वादा किया है। इतना ही नहीं तेंदूपत्ता संग्रह की दर 4000 प्रति बोरा होगी। इसके अलावा भी बीजेपी ने कई बड़े वादे किए हैं। जहां एक और बीजेपी इसे प्रदेश का भविष्य बता रही है तो वहीं विपक्ष इसे झूट बता रही है।