MPPSC में पहले ही प्रयास में मिली बड़ी सफलता, गुना सरपंच की बेटी मोनिका धाकड़ बनीं डीएसपी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 9, 2025

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में पन्ना जिले के अजीत मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि गुना जिले की आरोन तहसील के पहरुआ गांव की मोनिका धाकड़ ने अपने पहले ही प्रयास में डीएसपी पद पर चयनित होकर सफलता की नई मिसाल कायम की है। मोनिका ने निरंतर परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की, जिससे न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।



मोनिका के पिता, शैतान सिंह, वर्तमान में पहरुआ पंचायत के सरपंच के रूप में कार्यरत हैं। मोनिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राघौगढ़ स्थित हिंदूपथ स्कूल से प्राप्त की, जबकि स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई इंदौर से पूरी की। उनके डीएसपी पद पर चयन की खबर से पूरे आरोन क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल है।

मोनिका ने वर्ष 2023 में पहली बार परीक्षा दी थी, जिसमें उनका चयन वित्त अधिकारी के पद पर हुआ था। इसके बाद उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और इस बार डीएसपी पद पर सफलता प्राप्त की। मोनिका का कहना है कि उन्होंने रोजाना 10 से 12 घंटे तक अध्ययन किया और सोशल मीडिया का उपयोग केवल पढ़ाई से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए ही किया।