महू सरपंच अनुराधा जोशी महिलाओं के विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर देगी अपना उद्बोधन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 14, 2021

महू की समाजसेविका और सरपंच अनुराधा जोशी महिलाओं के विकास के कार्य में सदैव अच्छा कार्य करती रहती है, अनुराधा जोशी महू के कोदरिया ग्राम की सरपंच होने के साथ महिलाओं से जुड़े कार्य करती रहती है


अनुराधा जोशी इसी कार्य को आगे ले जाकर राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायत राज के तहत दो दिवसिया आँन लाईन वर्कशाप मे हिस्सा लेकर महिलाओ के पीरियड्स पर सम्बंधित विषय पर अपना उद्बोधन देगी

यह जानकारी  एन .आई .आर .ड़ी .हैदराबाद की .ओर अस्सिस्टेंट प्रोफ़ेसर और वर्कशॉप कोन्वेर्नेर डा .वेनीश्री जी जोसेफ ने दी उन्होंने कहा की  16 अप्रेल को सुबह 11.10 से 11.30 तक कोदरिया सरपंच अनुराधा जोशी महिलाओ के मासिकधर्म ओर सेनेट्रीनेपकींन पर ग्राम पंचायतो की भुमिका पर उपरोक्त विषय पर अपना उदबोधन देगी