महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सीएम मोहन यादव का किया धन्यवाद, लेंण्डयुज कमर्शियल और हुकुमचंद मिल की राशि को मिली मंजूरी

Meghraj Chouhan
Published:

मध्यप्रदेश के इंदौर की सबसे प्रसिद्ध हुकुमचंद मिल के मजदूरों के लिए आज का दिन बहुत खास हो गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें राज्य सरकार की तरफ से उनके लिए अच्छी और राहत देने वाली खबर सामने आई है। काफी सालों से बंद पड़ी हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका बकाया हुआ पैसा दिया जाएगा। जिसके परिणाम स्वरूप मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा हुकुमचंद मिल के मजदुरो की राशि का वितरण सिंगल क्लीक के माध्यम से किया जायेगा।

बताया जा रहा है कि CM मोहन यादव ने मजदूरों के लिए एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने 464 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है, जिसे मजदूरों की बकाया राशि के तौर पर दी जाएगी। इस पर महापौर जी द्वारा मान. मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही मध्य प्रदेश शासन द्वारा नगरीय क्षेत्र में 30 प्रतिशत तक कम्पाउडिंग करने के नियम में संशोधन करने तथा शहर के 24 मीटर से अधिक चौडाई के मार्ग पर लेंण्डयुज पर कमर्शियल करने के अधिकार मंज़ूरी देने पर भी मान. मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद दिया गया।