इंदौर। मध्यप्रदेश नगर पालिका के अधिनियम 1956 की धारा 37 के अंतर्गत मेयर इन काउन्सिल का गठन किया गया है.
Also Read:बीजेपी के सभी सवालों का जवाब देंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
इंदौर नगर पालिका पुष्यमित्र भार्गव केआदेश अनुसार आगामी आदेश तक मेयर इन कॉउंसिल MIC सदस्यों की शिक्षा निरंजन सिंह चौहान (एमकॉम एलएलबी), अश्विनी शुक्ला (बीएससी), राजेंद्र राठौड़, जीतू यादव शिक्षा (12th), प्रिया डांगी (बीएससी), मनीष शर्मा(बीए), अभिषेक बबलू शर्मा (बीकॉम), राजेश अदावत (बीए),नंदकिशोर पहाड़िया और राकेश जेन नियुक्त किया गया









