भोपाल-होशंगाबाद रोड़ पर बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौके पर मौत

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 25, 2021

सड़क दुर्घटना के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं इसका कहर कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा हैं। अब हाल ही में एक मामला सामने आया हैं, जो मध्यप्रदेश के भोपाल से है। जानकारी के मुताबिक भीषण सड़क हादसे में 4 लोंगों की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल, भोपाल-होशंगाबाद रोड़ पर कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। जिससे 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक शख्स को गंभीर चोटें आई है, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

बता दें इस दर्दनाक हादसें को लेकर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- भोपाल-होशंगाबाद रोड़ पर कार और ट्रक में टक्कर से हुई दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से दुःख हुआ, ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!

वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- भोपाल-होशंगाबाद रोड़ पर भीषण सड़क हादसे में कई लोगों के असामयिक कालकवलित होने की दुखद खबर मिली है, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

वहीं हाल ही में खबर आई हैं कि कार एक्सीडेंट में 5 लोग कार में बुरी तरह फंस गए। इस दौरान मिसरोद टीआई ओर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। वहीं JCB मशीन, आयरन कटर से कार में फंसे लोगो को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।