MP Weather : मध्य प्रदेश के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ओलावृष्टि बारिश का दौर थमते ही गर्मी बढ़ गई है। पिछले दो दिनों से तापमान 39 डिग्री तक पहुंच चुका है। अब जल्दी इसके 40 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
नर्मदापुरम में भी गर्मी के त्यौहार काफी सख्त हैं। 31 मार्च तक लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मालवा निमाड़ इंदौर उज्जैन संभाग में लू का असर रह सकता है। रतलाम उज्जैन खरगोन खंडवा धार में भी तापमान में इजाफा होगा। इन शहरों में तापमान 40 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान जारी कराया गया है।

31 मार्च तक लू चलने का अलर्ट जारी
बता दे की मौसम विभाग के अनुसार सामान्य दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक किया सामान्य 4.6 डिग्री अधिक हो तो हिट वेव या लू की स्थिति मानी जाती है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। जिसके बाद तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच सकता है।
कई शहरों में तापमान में इजाफा
सोमवार को कई शहरों में तापमान में इजाफा देखने को मिला है। रतलाम में 39.02 डिग्री, नर्मदा पूर्व में 38.00 खरगोन में 37.20 शाजापुर में 37.01 और मंडल दमोह खंडवा शिवपुरी खजुराहो टीकमगढ़ में तापमान 36 डिग्री रिकार्ड किया गया जबकि भोपाल में तापमान 35 डिग्री इंदौर में 36 ग्वालियर में 36 उज्जैन में 37 और जबलपुर में 35 डिग्री रिपोर्ट किया गया है।
नया मौसम सिस्टम सक्रिय
हालांकि जल्द एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय होगा लेकिन इसके कमजोर रहने की स्थिति में प्रदेश में ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। 25 मार्च को गर्मी का असर रहेगा। दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जबकि 26 मार्च को तीखी धूप खिली रहेगी। गर्मी का असर बढ़ाने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
25 और 26 मार्च से प्रदेश में नए सिस्टम का असर देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान के मुताबिक रविवार को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। जो पश्चिम हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। हालांकि 2 दिन बाद प्रदेश में इसका असर देखने को मिल सकता है लेकिन बारिश की संभावना से इनकार किया गया है। रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना जताई गई है।