भोपाल की मधु थॉमस का USA में जलवा, मिला बेस्ट टीचर का अवॉर्ड, पहली बार इंडियन को मिला यह खिताब

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 13, 2024

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की मधु थामस ने इतिहास रच दिया है। अमेरिका में आयोजित एक प्रतिष्ठित समारोह में उन्हें “बेस्ट टीचर” का खिताब दिया गया है। यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला शिक्षिका होने का गौरव भी मधु थामस के नाम है।


भोपाल में जन्मीं और पली-बढ़ीं मधु थामस ने सेंट जोसेफ स्कूल और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने राधाकृष्णन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान शिक्षिका के रूप में अपना करियर शुरू किया।

वर्ष 2003 में, मधु थामस को अमेरिका के प्रतिष्ठित अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स में शिक्षिका के रूप में चुना गया। तब से वे फ्लोरिडा में विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान की शिक्षा दे रही हैं। 21 वर्षों से अधिक समय से शिक्षण के क्षेत्र में मधु थामस की लगन, कर्मठता और छात्रों के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें फ्लोरिडा स्टेट टीचर ऑफ द ईयर-2024 के लिए चुना गया।

मधु थामस की इस अभूतपूर्व सफलता ने भारत और विशेष रूप से भोपाल का नाम रोशन कर दिया है। उनकी कहानी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह दर्शाती है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी व्यक्ति अपने सपनों को पूरा कर सकता है।