RSS को अनपढ़ बताकर बुरे फंसे कुमार विश्वास, अब मांगनी पड़ी माफी

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 22, 2023

उज्जैन में विक्रमोत्सव के तहत इन दिनों रामकथा का आयोजन किया जा रहा हैं। कुमार विश्वास पर ऐसी टिप्पणी कर दी जिसकी वजह से बुधवार शाम को रामकथा का आयोजन नहीं होगा गुरूवार को भी रद्द रहेगा। बता दें मंगलवार को राम कथा के दौरान कुमार विश्वास ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक को अनपढ़ ओर कम्युनिस्टों को कुपढ़ कहा। इसका वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार सुबह से चारों ओर हलचल मच गई। हिंदूवादी संगठनों ने तीखा विरोध किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू समाज की एक बैठक में तय किया गया कि देशभर में इस बात का विरोध किया जाएगा। कुमार विश्वास अपनी कही बात पर माफी मांगे। हिंदू समाज के कुछ लोगों का कहना है कि माफी मांगने के बाद वे यह न सोचें कि वे बुधवार को राम कथा सुना देंगे। अब उन्हे उज्जैन से वापस लौटना होगा।

Also Read : अक्षय कुमार ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस अनोखे कारनामें से जीता खिताब

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कुमार विश्वास की राम कथा को पुलिस बल तैनात किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार के अनुसार रामकथा को लेकर यातायात पुलिस जिला पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसिया तैनात की गई है। विरोध को देखते हुए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि रामकथा में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना के चलते पहले ही अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था।