कियावत परिवार ने की गांधी मेडीकल कालेज को स्वर्गीय हुकुमचंद जी कियावत साहब की देहदान

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 30, 2022

भोपाल के पूर्व संभागायुक्त कवीन्द्र जी कियावत ने गुरूवार को अपने स्वर्गीय पिता हुकुमचंद जी कियावत साहब की देह गांधी मेडीकल कालेज को दान की। कालेज के डीन डॉ. अरविंद राय को कियावत परिवार ने अपने पिता की पार्थिव देह को सुपुर्द किया।


स्वर्गीय हुकुमचंद जी कियावत साहब की देहदान के समय उनके परिवार जनों के साथ ही अनेक प्रशासनिक अधिकारी, स्वयंसेवी, पत्रकार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा तथा शोकाकुल परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।

कवीन्द्र जी कियावत ने बताया कि उनके पिता की इच्छा थी कि उनके दिवंगत होने पर उनकी देह मेडीकल कालेज के लिए दान की जाए और हम सभी परिवारजनों ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए देहदान की है। गांधी मेडीकल कालेज के डीन डॉ. राय ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय हुकुमचंद जी कियावत साहब की देहदान से अन्य परिवारों को भी प्रेरणा मिलेगी।