खंडवा के तुलजा भवानी माता मंदिर में प्रज्वलित हुआ मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा दीपक, 5 दिनों तक करेगा पूरे क्षेत्र को रोशन

Deepak Meena
Published:

Ayodhya Ram Temple : मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में अयोध्या के राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की खुशी में 1008 किलो का दीपक और 5110 आकाशदीप प्रज्वलित किए गए। तुलजा भवानी माता मंदिर परिसर में 1008 किलो वजनी दीपक प्रज्वलित किया गया। इस दीये का निर्माण सवा लाख रुपये की लागत से किया गया है।

इस दीये में 2100 किलो तेल डाला गया है। इस ज्योत को मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी राम ज्योत माना जा रहा है। इस कलात्मक व भव्य दीपक का निर्माण करीब 15 दिनों में किया गया। इससे पांच दिनों तक पूरा क्षेत्र रोशन रहेगा।

इसके अलावा, खंडवा संसदीय क्षेत्र में चार स्थानों पर आकाशीय दीप महोत्सव अंतर्गत 5110 भगवा आकाशदीप व गुब्बारे छोड जाएंगे। दीपों की यह संख्या भगवान राम के 14 वर्ष अर्थात 5110 दिवस का वनवास काट कर लौटने की खुशी व दीपावली के उपलक्ष्य में तय की गई है।

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर, अवधूत संत दादाजी धूनीवाले की धरा खंडवा, नर्मदा तट बड़वाह और ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में साधु-संत और आमजन के साथ जय श्री राम की जय घोष के बीच आकाश में दीप छोड़े जाएंगे।