CM शिवराज के राजस्थान दौरे पर कमलनाथ ने कंसा तंज, कहा – MP में कोई नहीं सुन रहा उनकी

Suruchi
Published:

MP Election 2023: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान हो चके है, अब सिर्फ नतीजों का इंतजार है। राजस्थान में अभी वोटिंग होना बाकी है। ऐसे में भाजपा के सभी बड़े नेता राजस्थान पहुंचकर खूब जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। CM शिवराज सिंह चौहान भी प्रचार-प्रसार के लिए राजस्थान पहुंचे। उनके राजस्थान दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज पर तंज कसा है। कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा है कि – मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोई नहीं सुन रहा है।

पीसीसी कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘मध्यप्रदेश, शिवराज सरकार के कार्यकाल में घोटाले और अत्याचार में नंबर वन बन चुका है। प्रदेश में डंपर घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला और महाकाल लोक जैसे कई घोटाले हुए हैं जो पूरे देश में सुर्खियां बटोर चुके हैं। CM शिवराज सिंह चौहान के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाते हुए कमलनाथ ने कहा कि “मध्यप्रदेश में ही शिवराज सिंह की चल नहीं रही है, जबकि वे राजस्थान में जाकर भाजपा का प्रचार प्रसार करने का दावा कर रहे हैं।”

राजस्थान में प्रचार प्रसार के दौरान CM शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए नजर आए। CM ने गहलोत सरकार को जमकर घेरा। CM शिवराज ने राहुल गांधी के पनौती वाले विवादित बयान पर भी जमकर हमला बोला। CM शिवराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि – कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के लिए राष्ट्रीय शर्म हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गौरव हैं।