वार्ड 7 में कैलाश विजयवर्गीय का धुआंधार जनसंपर्क, भव्य आतिशबाजी से हुआ स्वागत

  • पूर्व महापौर का परिवार भाजपा में शामिल

इंदौर। मंगलवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा गणपति के दर्शन कर वार्ड 7 में रोड शो के साथ जनसंपर्क शुरू किया। बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुए रोड शो के स्वागत में सुभाष मार्ग पर भव्य आतिशबाजी की गई। सैकड़ों महिलाएं साफा बांधकर रोड शो में शामिल हुई। जगह जगह मंच से रोड शो का भव्य स्वागत किया गया। बैंड, ढोल – ताशो पर नाचती झूमती महिलाए शामिल हुई। रोड शो का कई स्थानों पर सिर्फ महिलाओ द्वारा मंच से स्वागत किया गया। कैलाश विजयवर्गीय के पक्ष में जनसंपर्क करने हिंद केसरी प्रवीण भोला पहलवान, जोगिंदर पहलवान और रोहित पहलवान हरियाणा से इंदौर पहुंचे।

वार्ड 7 में कैलाश विजयवर्गीय का धुआंधार जनसंपर्क, भव्य आतिशबाजी से हुआ स्वागत

रोड शो में श्री हनुमंत ध्वज पथक के सदस्य ढोल बजाते साथ चलते रहे। रोड शो के दौरान कंडिलपुरा में कन्याओं का पाद पूजन किया। वही ब्रजलाल गुरु व्यायामशाला के मंच पर कैलाश विजयवर्गीय को साफा बांधने के साथ ही गदा भी भेंट की गई। कांडिलपुरा में ही अर्पित यादव के मंच से क्रेन की मदद से 251 किलो की माला पहनाई गई। कई मंचो से कैलाश विजयवर्गीय ने नुक्कड़ सभा को संबोधित भी किया। विजयवर्गीय के साथ पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और पार्षद भावना मनोज मिश्रा भी मौजूद रहे।

वार्ड 7 में कैलाश विजयवर्गीय का धुआंधार जनसंपर्क, भव्य आतिशबाजी से हुआ स्वागत

वार्ड 7 में कैलाश विजयवर्गीय का धुआंधार जनसंपर्क, भव्य आतिशबाजी से हुआ स्वागत

कांग्रेसी भाजपा में शामिल
शंकरगंज में पूर्व महापौर चांदमल गुप्ता के बेटे शिव गुप्ता अपने परिवार और कार्यकर्ताओं सहित भाजपा में शामिल हुए। वह कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष थे। गुप्ता को भाजपा में शामिल करवाने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महापौर बनने के बाद में उनके घर गया था, उन्होंने दोनो हाथ सिर पर रखकर आशीर्वाद देकर कहा था कि बेटा शहर के विकास को लेकर तुमसे बहुत उम्मीद है। वही शिव गुप्ता ने कहा कि 4 दिन पहले कांग्रेस में मेरे साथ हुई घटना दिल को चुभ गई थी। 4 दिन नाराज रहने के बावजूद कांग्रेस से कोई भी मुझसे बात करने नही आया, तो मेरा मन बदल गया। मैं सेवा के लिए भाजपा में आया हू।

वार्ड 7 में कैलाश विजयवर्गीय का धुआंधार जनसंपर्क, भव्य आतिशबाजी से हुआ स्वागत