मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नतीजे से एक दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय ने कही बड़ी बात

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर रविवार को आएगा इसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस बीच राजनीतिक बाजार भी काफी गर्म है, वहीं कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता अपनी-अपनी जीत का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम शिवराज और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जीत का दावा कर चुके हैं। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी लंबे समय से चर्चाएं हो रही है इस बीच इंदौर विधानसभा एक से भाजपा प्रत्याशी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी ने बड़ा बयान दिया है।


उन्होंने कहा है कि, अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह दिल्ली में बैठे वरिष्ठ नेता तय करेंगे। उन्होंने कहा है कि विधायक दल की मीटिंग में नाम बता दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार बनने को लेकर भी कहा है कि, सर्वे से स्पष्ट है कि भाजपा मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। हमने विकास किया है। यही वजह है कि हमें जनता का प्यार मिल रहा है।