सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, छतरपुर में बनेगा आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, बोले क्रांति के प्रदर्शन से…

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 8, 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ का शुक्रवार को भोपाल से लेकर खजुराहो और छतरपुर तक उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। भोपाल में मुख्यमंत्री से भेंट के बाद वे विशेष विमान से खजुराहो पहुंचीं और वहां से सड़क मार्ग से अपने गृहगांव घुवारा के लिए रवाना हुईं। पूरे रास्ते में लोगों ने फूल बरसाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

पिता को बहाल करेगी सरकार



क्रिकेटर क्रांति गौड़ के पिता पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया था। शुक्रवार को बातचीत के दौरान क्रांति ने मुख्यमंत्री को अपनी मां नीलम सिंह गौड़ और पिता मुन्ना गौड़ के संघर्ष की कहानी सुनाई। यह सुनकर मुख्यमंत्री भावुक हो गए और कहा कि यदि उनके पिता पुनः अपील में आवेदन करते हैं, तो सरकार पात्रता के आधार पर उनकी बहाली पर सकारात्मक विचार करेगी।

क्रांति गौड़ ने की क्रिकेट स्टेडियम की मांग

घुवारा की क्रिकेटर क्रांति गौड़ और अन्य खिलाड़ियों ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया। बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि मध्यप्रदेश और छतरपुर में खेल के क्षेत्र में किन सुविधाओं की आवश्यकता है। इस पर क्रांति ने कहा कि अभ्यास के लिए एक आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम की व्यवस्था हो तो यह खिलाड़ियों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा।

मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए कि छतरपुर में आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम की योजना तैयार की जाए। साथ ही उन्होंने प्रदेश में खेल सुविधाओं के व्यापक विस्तार और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में ठोस कदम उठाने की बात कही।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रिकेटर क्रांति गौड़, उनकी माता नीलम गौड़, पिता मुन्ना गौड़ और कोच राजीव बिरथरे का सम्मान करते हुए उन्हें अंगवस्त्र भेंट किए। सम्मान समारोह के दौरान मध्यप्रदेश खेल अकादमी की बालिकाओं ने भी क्रांति से प्रेरणादायक संवाद किया।