लेखक कवि और अर्थशास्त्री प्रोफेसर विनोद डेविड नहीं रहे

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 19, 2021

इंदौर : प्रख्यात अर्थशास्त्री और साहित्यकार तथा इंदौर क्रिशचियन कॉलेज के चैयरमैन डॉ विनोद डेविड का आज कोरोना से 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे इंदौर क्रिशचियन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित डेविड के पिताश्री थे।

प्रोफेसर विनोद डेविड जी पिछले साल इंदौर राइटर्स क्लब में आए थे और उन्होंने अपनी नए कविता संग्रह से कुछ कविताएं सुनाई थी और सभी को यह कविता संग्रह भेंट भी किया था।