मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम जारी, जिले में अभी तक नाम जोड़ने, निरसन और संशोधन के लिए 96 हजार 756 आवेदन प्राप्त

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 19, 2023

इंदौर : इंदौर जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। जिले में 2 अगस्त से शुरू हुए इस विशेष अभियान के अंतर्गत अभी तक 96 हजार 756 आवेदन पत्र नाम जुड़वाने, निरसन एवं संशोधन के लिए प्राप्त हुए हैं। इस कार्य की समीक्षा के लिए आज यहां कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।


इस बैठक में अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कुमार रघुवंशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने विस्तार से जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य गत दो अगस्त से प्रारंभ किया गया है।

इसके तहत अब तक 96 हजार 756 आवेदन नाम जोड़ने, निरसन एवं संशोधन के लिये प्राप्त हुये हैं। इसमें से नाम जुड़वाने के लिये फॉर्म 6 में 52 हजार 585, फॉर्म 7 में निरसन के लिये 7 हजार 471 तथा फॉर्म 8 में संशोधन के लिये 36 हजार 700 आवेदन मिले हैं। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि जिले में 18 से 20 वर्ष के युवा मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता के लिये विशेष गतिविधियां चलायी जा रही है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये मौहल्ले, कॉलोनियों, बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे मतदाता सूची का अवलोकन अवश्य करें। मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर अपना नाम अवश्य जुड़वायें।

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़े जाएं। उनके कार्ड बनाने की कार्रवाई तुरंत प्रारंभ कर समय-सीमा में उसका वितरण भी सुनिश्चित किया जाए। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र (एपिक कार्ड) के वितरण की समीक्षा भी की गई। बताया गया कि अभी तक पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अवितरित 4601 एपिक कार्ड बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं के घर-घर पहुंचाये गए हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिए हैं कि बीएलओ के माध्यम से एपिक कार्ड वितरण के कार्य की टीम गठित कर रैंडम जांच भी करायी जाये। बताया गया कि मतदाता सूची में के संबंध में दावे-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 22 सितंबर तक किया जाएगा।