इंदौर। यूनाइटेड स्टेट द्वारा वित्त पोषित साउथ एशिया रिजनल एनर्जी पार्टनर्शिप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तत्वावधान में मध्यप्रदेश के भी अलग-अलग भागों में में ऊर्जा क्षेत्र में कार्य कराए जाएंगे। इसी क्रम में उच्च स्तरीय दल ने गुरुवार को इंदौर पोलोग्राउंड स्थित मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुख्यालय का दौरा किया।
यूएसएड से संबंधित चार सदस्यी उच्च स्तरीय दल में अधिकारीगण अनिल गुप्ता, सतीश सिंह, दीपक भारद्वाज, अक्षित खजूरिया ने स्मार्ट मीटर योजना के डाटा को देखकर लाइन लॉस और कम करने, राजस्व बढ़ाने और अन्य तकनीकी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के विकल्प सुझाए।
![ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करेगा यूएस से जुड़ा दल 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-16-at-9.23.27-PM.jpeg)
Also Read : हार्दिक ने नताशा संग लिए सात फेरे, हिन्दू रीति- रिवाजों से एक बार फिर रचाई शादी, देखें तस्वीरें
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने महू और उज्जैन के स्मार्ट मीटर फीडर का अध्ययन करने की बात कही। इस महत्वपूर्ण दौर के दौरान प्रमुख रूप से मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, स्मार्ट मीटर सेल के नए प्रोजेक्ट डायरेक्टर रवि मिश्रा, अधीक्षण यंत्रीगण सुनील पाटौदी, आशीष आचार्य, अंतिम जैन, कंट्रोल सेंटर प्रभारी नवीन गुप्ता आदि मौजूद थे।