इंदौर में लोकायुक्त संभाग की ट्रैप कार्यवाही, आरोपियों को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 30, 2023

इंदौर, मध्यप्रदेश: इंदौर के लोकायुक्त संभाग में एक ट्रैप कार्यवाही का मामूला सामने आया है। इस कार्यवाही के अंतर्गत, आरोपी जितेंद्र कुमार कोकाटे और रत्नेश पुरी के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

गगन जैन पिता आनंद जैन के आवेदन के मुताबिक, उनके साले हर्ष नीमा के साथ घरेलू विवाद के बावजूद, आरोपी जितेंद्र कुमार कोकाटे और रत्नेश पुरी द्वारा उससे 10,000 रुपये की रिश्वत माँगी जा रही थी। आवेदक गगन जैन ने इस घटना की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की थी।

इंदौर में लोकायुक्त संभाग की ट्रैप कार्यवाही, आरोपियों को रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा

इस घटना के सत्यापन के बाद, आज दिनांक 30.10.2023 को आरोपी कुमार कोकाटे को रंगेहाथ ट्रैप किया गया, जब वह 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के प्रयास में पकड़े गए। इस कार्यवाही के बाद आरोपी कुमार कोकाटे और उनके संबंधित संवादी रत्नेश पुरी के खिलाफ धारा 7 भ्रा. नि. अधि. और धारा 120 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इस घटना का सामाजिक और कानूनी महत्व है, और यह दिखाता है कि लोकायुक्त संभाग इंदौर ने भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का इरादा किया है।