आज इंदौर को मिली 15 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की चौथी बड़ी खेप

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 23, 2021

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु संसाधनों की निरंतरता बनाए रखने एवं कोरोना मुक्त प्रदेश के निर्माण करने के अपने संकल्प को सार्थक रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर सतत प्रयास किए जा रहे हैं।


इसी तारतम्य में आज प्रदेश को 15 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन की चौथी बड़ी खेप प्राप्त हुई। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने भोपाल स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से चर्चा उपरांत बताया कि रेमडेसिवीर की इस चौथी खेप में प्रदेश को रेमडेसिवीर इंजेक्शन के कुल 312 बॉक्स के साथ 24 लूस वाइअल प्राप्त हुए हैं।

इंदौर को 69 रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बॉक्स के साथ 24 लूस वाइअल मिले हैं। इसमें इंदौर मेडिकल कॉलेज को रेमडेसिवीर के 25 बॉक्स एवं 24 लूस वाइअल, 7 बॉक्स खंडवा मेडिकल कॉलेज और 37 बॉक्स इंदौर स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। इसी तरह भोपाल को 67 बॉक्स, ग्वालियर को 33 बॉक्स, सागर को 26 बॉक्स, उज्जैन को 45 बॉक्स,रीवा को 27 बॉक्स और जबलपुर को 45 बॉक्स पहले की तरह ही इंदौर एयरपोर्ट से स्टेट प्लेन, हेलीकॉप्टर एवं रोड के माध्यम से पहुंचाएं गए।