महू में बाघ का आतंक, वनमंत्री शाह पहुंचे इंदौर, बोले- टाइगर कोई शहर का बदमाश नहीं है, जो उसके घर छापा मार दें, पकड़ लो और…

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 20, 2023

Indore News : पिछले कई दिनों से इंदौर के पास आर्मी क्षेत्र महू में एक आदमखोर बाघ ने अपना आतंक मचा रखा है। बता दे कि महू में घूम रहे इस बाघ ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। वनमंत्री विजय शाह आज ही मुंबई से सीधे इंदौर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि विजय शाह ने बैठक के लिए कई मंत्रियों को बुलाया है। शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इंदौर पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं बैठक के बाद बौखलाए विजय शाह ने कहा कि हम टाइगर के क्षेत्र में घुसे ना कि टाइगर हमारे क्षेत्र में। वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि टाइगर कोई शहर का बदमाश नहीं है, जो उसके घर छापा मार दें, पकड़ लो घेर लो बंद कर लो, कहीं भाग ना पाए।

गौरतलब है कि गत 18 जून को को सूचना प्राप्त होने पर पाया गया कि वन परिक्षेत्र महूँ अंतर्गत वन्यप्राणी द्वारा एक व्यक्ति को मार दिया गया है पर त्वरित वन परिक्षेत्र महू, रेस्क्युदल, उप वन मंडलाधिकारी, महू, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महूँ एवं वन मंडलाधिकारी, वन मंडल, इंदौर घटना स्थल पर पहुंचे। वन मंडलाधिकारी नरेन्द्र पंडवा ने बताया है कि मौका स्थल पर जानकारी प्राप्त हुई की मृतक सुन्दरलाल पिता गंगाराम उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम मलेंडी को वन्यप्राणी द्वारा मार दिया गया है। मौका स्थल पर मृतक के पुत्र द्वारा बतलाया गया कि उसके पिता मौका स्थल पर प्रात 8 से 830 बजे लगभग मवेशी चराने जंगल गये थें। घटना वन परिक्षेत्र महूँ की वीट मलेंडी के कक्ष क्रमांक-91 में लगभग 1 कि.मी. अंदर की ओर संघन वन क्षेत्र में घटित हुई है। उनके पुत्र द्वारा यह भी बतलाया गया कि 10 बजे के लगभग खाना लेकर जंगल गया था तब निर्धारित स्थल पर पिता नहीं मिलने तथा वहां खुन पड़ा होने पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से खोजबीन करने पर लगभग 100 मीटर दुर झाडियों में शव पड़ा हुआ पाया, जिस पर सभी को सूचित किया गया। वन विभाग के उपस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र की तलाशी लेने पर पगमार्ग पाये गये, जो (बाघ) टाईगर के होना पाये गये।

वन मंडलाधिकारी, इंदौर नरेन्द्र पंडवा एवं उनकी टीम द्वारा मौके पर पीडित परिवार को सात्वना देते हुये तात्कालिक सहायता राशि 25 हजार रूपये प्रदान करवाई शासन द्वारा जनहानी होने पर निर्धारित राशि 8 लाख रूपये अगले 48 घंटे में पीडित परिवार को प्रदान करने आश्वस्त किया गया। वन मंडलाधिकारी, इंदौर द्वारा अवगत कराया गया कि जब से इस क्षेत्र में टाईगर मुवमेंट पुष्टि हुई है, तब से सतत् वन परिक्षेत्र महू का अमला सतत् क्षेत्र में निगरानी एवं सर्च कर रहा है तथा बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रहा है। वन परिक्षेत्र महूँ की सहायता हेतु रालामंडल के रेस्क्यु दल को लगाया गया है, जिनके द्वारा दिनराल निगरानी एवं सर्च कर बाघ को पड़ने का प्रयास किया जा रहा है।