सड़कों से पशुओं को हटाने एवं उनको स्थानांतरित करने हेतु टास्क फोर्स गठित, कलेक्टर द्वारा आदेश जारी

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 24, 2024

इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर जिले की सड़कों से पशुओं को हटाने एवं उनको सुव्यवस्थित रूप से स्थानांतरित करने हेतु टास्क फोर्स का गठन किया है। इस टास्क फोर्स में शहरी क्षेत्र से आयुक्त नगर निगम तथा ग्रामीण क्षेत्र से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और उप संचालक पशु चिकित्सा तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को शामिल ‍किया गया है। उक्त टास्क फोर्स विभिन्न प्रमुख मार्गों से पशुओं को हटाने और वहां से स्थानांतरित करने की कार्यवाही करायेगी।