Indore : शहर में गणेशोत्सव की धूम, 56 भोग लगाकर की पूजा

इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. एवं अभिनव कला समाज द्वारा आयोजित गणेश उत्सव में, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, वैश्य समाज के अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, महामंत्री मनीष लड्ढा, मीडिया प्रभारी नितिन माहेश्वरी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विनीता कोठारी, योगाचार्य कविता भट्ट, समाजसेवी दीप्ति मनवानी, कांग्रेस नेता पिंटू जोशी, विशाल चतुर्वेदी, सूफी गायक कपिल पुरोहित, उ.प्र. होम्योपैथी बोर्ड के डायरेक्टर डॉ. आनंद चतुर्वेदी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ए के द्विवेदी ने विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की आरती एवं पूजन किया।अतिथियों का स्वागत रचना जौहरी, सोनाली यादव, सुमन द्विवेदी, चंद्रकांत मरमट प्रवीण कुमार खारीवाल, नवनीत शुक्ला, विजय ओह्वाल, रवि चावला, आलोक बाजपेयी, नवीन गलकर, आकाश चौकसे ने किया। अंत में आभार बंसी लालवानी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण धनोतिया ने बताया कि महोत्सव में तेरस के दिन 56 भोग एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया।