निगम की ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध होस्टल पर रिमूव्हल कार्रवाई, 3 हजार वर्ग फीट पर बने अवैध होस्टल पर चाय 3 पोकलेन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 21, 2024
इंदौर : आयुक्त  शिवम वर्मा द्वारा शहर में ग्रीन बेल्ट, अवैध निर्माण के साथ ही ऐसे प्रकरणो में जिनके द्वारा अवैध अतिक्रमण किये गये उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। भवन अधिकारी नागेन्द्रसिंह भदौरिया ने कहा कि आयुक्त महोदय के दिये गये निर्देशानुसार झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 सर्वानंद नगर में बिना भवन अनुज्ञा अनुमति के साथ ही ग्रीन बेल्ट पर 3 हजार वर्गफीट में संयुक्तिकरण कर भवन स्वामी भरत सोनी, घनश्याम सोनी व अन्य द्वारा बनाये अवैध होस्टल को 3 पोकलेन मशीन के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी नागेन्द्रसिंह भदोरिया, भवन निरीक्षक अतुल सिंह, निगम रिमूव्हल विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे।