MP

Weather Update: इंदौर में टूटा 61 सालों का रिकॉर्ड, 24 घंटे में दर्ज की गई 10 इंच बारिश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 16, 2023

Indore Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने अपने देवर बदल दिए हैं। पिछले 24 घंटे से मध्य प्रदेश की ज्यादातर जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से हर जगह पानी ही अपनी नजर आ रहा है नदी नाले सब उफान पर है। इतना ही नहीं अधिक वर्षा होने की वजह से बांधों के भी गेट को खोलना पड़ गया है।

बता दें कि, अगस्त और सितंबर की स्टार्टिंग में वर्षा नहीं होने की वजह से लोग काफी ज्यादा परेशान थे। लेकिन अब एक बार फिर भारी बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। बात की जाए इंदौर की तो पिछले 24 घंटे में इंदौर में 10 इंच बारिश हो चुकी है, जिसने पिछले 61 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Weather Update: इंदौर में टूटा 61 सालों का रिकॉर्ड, 24 घंटे में दर्ज की गई 10 इंच बारिश

लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर में सड़के तालाब बन गई है। इतना ही नहीं अधिकारियों ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। शुक्रवार को ही स्कूल की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया था। शहर के आल्हा अधिकारी सड़कों पर निकालकर जायज लेते हुए नजर आ रहे हैं निकला इलाकों में पानी भर गया है।

इतना ही नहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से आवाज आई के संपर्क भी टूट चुके हैं कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ गया है। शहर में सड़कों पर चलना ही मुश्किल हो गया है। इसको देखते हुए कलेक्टर और महापौर द्वारा बेवजह घर से बाहर न निकालने की लोगों से अपील की गई है। पुराने आंकड़ों की बात की जाए तो साल 1962 में 6.65 इंच भारी दर्ज की गई थी।