रविन्द्र कृष्णचंद्र सीसोदिया का आलोट विधानसभा से उठ रहा नाम, लोगो का कहना अबकी बार हमारा विधायक

mukti_gupta
Published:

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट विधानसभा के अंतर्गत पूर्व में हुए चुनाव में आलोट जनपद से रविंद्र कृष्ण चंद्र सिसोदिया (ठाकुर) ने 5400 वोटों से इतिहासिक जीत हासिल कर बीजेपी का परचम लहराया था।

Also Read : राष्ट्र मंडल देशों की दिव्यांग समिति के सदस्य सुवन शर्मा ने मध्य प्रदेश मूक बधिर दिव्यांग पुलिस सहायता केंद्र में किया विजिट

उसी नाम को जनता ने फिर अपनी जुबां पर बयां किया है। आलोट विधानसभा की कोशिकाओं में मीडिया की पूछताछ में लोगों ने रविंद्र कृष्ण चंद्र सिसोदिया (ठाकुर) को अपना विधायक बनाने का जिक्र किया है। हमें रविंद्र भैया जैसा ही विधायक चाहिए जो हमारी समस्याओं को सुनने का समाधान करें हमारे लिए मध्य रात्रि में भी खड़े रहे।