Indore News : चुनावी साल में नेता-अफसर नाइट कल्चर पर मेहरबान, पुलिस को दिए सख्ती के निर्देश

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 22, 2023

Indore News, Night Culture : शहर में नाइट कल्चर के चलते तेजी से बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर नेता-अफसरों ने सख्ती तो दिखा दी है परन्तु चुनावी माहौल में पुलिस पर मेहरबान होते हुए फिलहाल नाइट कल्चर बंद नहीं होने की बात कही है। बताया जा रहा है कि भले ही इंदौर में नाइट कल्चर बंद नहीं होगा परन्तु अब पुलिस और प्रशासन इसको लेकर ज्यादा सख्ती बरतेंगे।

आपको बता दे कि ये फैसला अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की बैठक में लिया गया है और इस फैसले से सभी सहमत भी हैं। ऐसे में यह खबर इंदौर वासियों के लिए तो एक अच्छी खबर मानी जा रही है परन्तु कही न कहीं इसका असर आने वाले समय में तेजी से बढ़ रही अपराध जैसी घटनाओं पर तेजी से पड़ता हुआ दिखाई देगा। जानकारी के मुताबिक नाइट कल्चर को लेकर नेता-अधिकारीयों की ये बैठक रेसीडेंसी कोठी पर हुई, जिसमें यह अहम् फैसला लिया गया है।

कई आला अधिकारी रहे बैठक में मौजूद

गौरतलब है कि हाल ही में नाइट कल्चर को लेकर इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इस पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था। इसके अलावा BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी कई बार नाइट कल्चर पर सवाल उठाए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नाइट कल्चर के गंभीर मुद्दे पर विचार के लिए ये बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्य मित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, कमिश्नर माल सिंह, कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस कमिश्रर मकरंद देउस्कर, नगर निगम कमिश्रर हर्षिका सिंह समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।

देर रात तक खुले रहने वाले पब और रेस्टोरेंट होंगे बंद

हालांकि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आने वाले 10 दिनो में रात में खुलने वाले बाजारों की स्थिति को देखने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। साथ ही जो पब और रेस्टोरेंट देर रात तक खुले रहेंगे उन्हें बंद किया जाएगा।