इंदौर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो, PM मोदी इस दिन करेंगे शुभारंभ, कॉमर्शियल रन से पहले यात्रियों को मिलेगा फ्री सफर करने का मौका

इंदौर मेट्रो के 5.9 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर जल्द ही कमर्शियल संचालन शुरू होने वाला है, जिसकी संभावित तारीख 20 मई मानी जा रही है और उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कर सकते हैं। सीएमआरएस से मंजूरी मिलने के बाद मेट्रो हर 30 मिनट पर चलेगी और किराया 20 से 30 रुपए तक होगा।

Srashti Bisen
Published:

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इंदौर मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल संचालन के लिए अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। हालांकि अब तक मेट्रो के व्यावसायिक संचालन (कॉमर्शियल रन) की सटीक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह तय हो गया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक शुरुआत को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, यह उद्घाटन 20 मई को हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक सरकार या मेट्रो प्रबंधन की ओर से नहीं की गई है।

सीएमआरएस से मिली हरी झंडी 

मेट्रो सुरक्षा को लेकर देश में निगरानी रखने वाली संस्था सीएमआरएस (कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी) ने हाल ही में इंदौर मेट्रो का अंतिम निरीक्षण 24 और 25 मार्च को किया था। निरीक्षण के बाद मेट्रो को संचालन की अनुमति दे दी गई है। इस निरीक्षण में मेट्रो के इलेक्ट्रिकल सिस्टम, प्लेटफॉर्म्स, लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी सभी तकनीकी सुविधाओं को जांचा गया और उन्हें मंजूरी प्रदान की गई।

कहाँ से कहाँ तक चलेगी मेट्रो?

इंदौर मेट्रो के यलो लाइन पर बनने वाले प्रायोरिटी कॉरिडोर की कुल लंबाई 5.9 किलोमीटर है। यह मार्ग गांधी नगर स्टेशन से शुरू होकर सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक जाएगा। इस रूट पर कुल 5 स्टेशन होंगे – गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3, 4, 5 और 6। शुरुआत में मेट्रो दोनों सिरों से एक साथ चलेगी और हर दिन कुल 50 फेरे लगाएगी (25 फेरे एक दिशा में)। संचालन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगा।

हर 30 मिनट पर चलेगी मेट्रो

शुरुआत में मेट्रो हर 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी। यानी, एक ट्रेन निकलने के 30 मिनट बाद दूसरी ट्रेन चलेगी। यह समय यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए आगे चलकर कम या ज्यादा किया जा सकता है। इस दौरान हर स्टेशन पर ट्रेन को पहुँचने में 2 से 5 मिनट का समय लगेगा, जिससे यात्रियों को तेज और सुविधाजनक सफर मिलेगा।

किराया होगा किफायती, 5 जोनों में बंटा किराया ढाँचा

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने किराए की दरें भी तय कर दी हैं। इंदौर मेट्रो को पाँच जोनों में बाँटा गया है, जिनमें कुल 28 स्टेशन होंगे। पूरे नेटवर्क में न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम किराया 80 रुपए निर्धारित किया गया है। लेकिन फिलहाल शुरू हो रहे प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपए और अधिकतम 30 रुपए होगा, जिससे आम जनता को यह सेवा शुरुआत से ही सुलभ और किफायती लगेगी।

24 घंटे परीक्षण जारी, दिन-रात हो रही टेस्टिंग

मेट्रो ट्रेन को कमर्शियल रन से पहले हर संभव तकनीकी स्थिति में जाँचा जा रहा है। मेट्रो डिपो से लेकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 के आगे तक ट्रेन का परीक्षण दिन और रात दोनों समय किया जा रहा है। ट्रेन की न्यूनतम और अधिकतम गति पर अलग-अलग स्थितियों में रन कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि संचालन पूरी तरह सुरक्षित और समयबद्ध हो।