जनप्रतिनिधियों ने की अफसरों से मुलाकात, कहा – नाइट नहीं, पब कल्चर है समस्या की असली जड़

इंदौर : देश के सबसे सुंदर शहर इंदौर में रात के समय होने वाले अपराधों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है, जिसने इंदौर को काफी ज्यादा चर्चाओं में ला दिया है, लगातार बढ़ते अपराधों के कारण अब शहर के दिग्गजों को भी विचार करना पड़ रहा है। अपराध के मुद्दे पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को रेसीडेंसी कोठी पर बैठक की।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अफसरों से कहा कि इंदौर में रात में बाजार खुलना पुरानी पंरपरा है। इंदौर का सराफा बाजार पिछले कई सालों से रात एक बजे तक खुला रहता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्या नाइट कल्चर से नहीं है। जबकि तेजी से शहर में बढ़ रहे पब कल्चर की है। समय तय होने के बाद भी पब देर रात तक पब खुले रहते है।

भाजपा सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर में सुनियोजित तरीके से ड्रग्स का कारोबार फैलाया जा रहा है। पुलिस को इसके रैकेट का पता लगाकर इस कारोबार पर अंकुश लगाना होगा। प्रदेश के कई शहरों से युवा इंदौर में पढ़ने आते है और अवैध नशा व ब्राउन शुगर बेचने वाले उन विद्यार्थियों को अपना शिकार बना रहे है।

जनप्रतिनिधियों ने की अफसरों से मुलाकात, कहा - नाइट नहीं, पब कल्चर है समस्या की असली जड़

उन्होंने शहर में हो रही सांप्रदायिक घटनाअेां का मुद्दा भी उठाया। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि नाइट कल्चर रात में काम करने वाले प्रोफेश्नलों की सुविधा के लिए शुरू किया गया, लेकिन अपराधी इसका गलत फायदा उठा रहे है। उन्हें रोकने के लिए पुलिस को सख्ती बरतना चाहिए। सभी ने इस बैठक में शहर को लेकर अपनी बातें रखी।