7 जुलाई को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे पौधा रोपण अभियान का शुभारंभ, भाजपा की वर्चुअल बैठक संपन्न

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 29, 2024

इंदौर। आज शाम भाजपा जिला इंदौर की वर्चुअल मीटिंग नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, जिला प्रभारी रायसिंह सेंधव की उपस्थिति में संपन्न हुई।


बैठक को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है, इस तापमान को कम करने के लिए प्रकृति का संरक्षण ही एकमात्र उपाय है। प्रकृति के संरक्षण के लिए हम सबको मिलकर अधिक से अधिक पौधे लगाना है, क्योंकि पौधा रोपने से जल का संरक्षण अपने आप हो जाता है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम से लगाने का आह्वान किया है, 7 जुलाई को केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का शुभारंभ करेंगे, जिसमें शहरों के साथ पंचायतों, जनपदों, परिषदों, गांव की पंगदंडी, खेतों की मेढ़, कुओं के मुंडेर के पास पौधे लगाएं जायेंगे, इसमें ग्रामीण जनों की सहभागिता को सुनिश्चित करने का काम आप सभी को करना है। 51 लाख पौधे लग गए तो कुओं में भी पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा, ट्यूब बेल में भी 50 फिट पर पानी उपलब्ध हो सकेगा। हम धरती मां के साथ साथ प्रकृति मां को भी हराभरा करने के इस महान अभियान में सहभागी बने, सब मिलकर इंदौर में नया कीर्तिमान स्थापित करें, इंदौर को ग्रीन इंदौर बनाने में जुट जाएं।

जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि 51 लाख पौधे का अभियान इंदौर के जन जन का अभियान है। प्रकृति को सहजने का सबसे अच्छा अवसर है, कार्यकर्ता प्रत्येक गांव हर बूथ पर अधिक से अधिक परिवारों से पौधा रोपण में सहभागी बने, इसकी चिंता करें। हर परिवार के प्रत्येक सदस्य के नाम से पौधे रोपेगे और उनके सहजेंगे तो आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मोदी जी के मन की बात का प्रसारण हमें प्रत्येक बूथ पर आम जनों के साथ सुनने का अवसर मिलेगा, एक बार फिर से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से मोदी जी हमें देशभर में ही रहे नवाचारों से परिचित करवाएंगे, उन नवाचारों को अपनाकर हम अपने शहर और देश के विकास में सहभागी बन सकते है।

इस अवसर पर महामंत्री सुनील तिवारी, कैलाश चौहान, उपाध्यक्ष रामस्वरूप गेहलोत, घनश्याम नारोलिया, रामविलास पटेल, अंतर दयाल, हुकुम पटेल, मुकेश चौहान, वीना पटेल, सुभाष महोदय, सुनैना बियानी, अनुराधा जोशी, लक्ष्मीनारायण चांगल, विनोद जाट, मुकेश जरिया, वरुण पाल, संगीता भार्गव, निलेश उपाध्याय, मनोज सिंह ठाकुर, किरण सूर्यवंशी, मुकेश पटेल, घनश्याम पाटीदार, राहुल चौहान, मंसूर पटेल सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।