28 से अधिक देशों के एनआरआई पहुंचे इंदौर, पोहा पार्टी संग देश-दुनिया की विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 17, 2023

राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा दुनिया के 28 से अधिक देश के इंदौरी एनआरआई के साथ राम मंदिर विश्राम बाग (रणजीत हनुमान रोड) में आयोजित पोहा जलेबी पार्टी में इंदौर और दुनिया से जुड़े विभिन्न विषयों पर संवाद एवं गपशप की गई। इस अवसर पर से दुबई, अबू धाबी, शिकागो, सेन फ्रांसिस्को, जापान, युएसई एनआरआई इंदौरी के साथ महापौर परिषद सदस्य श्री नंदकिशोर पहाड़िया, श्री अभिषेक शर्मा बबलू, श्री मनीष शर्मा मामा, पार्षदो एवं बड़ी संख्या में उपस्थित इंदोरियों के साथ पोहा जलेबी का स्वाद दिया गया। इंदौर का दर्शन शास्त्र है किस प्रकार से पोहे के साथ जलेबी, प्याज, जीरावन से सब मिलकर रहते हैं, और हम सभी को एक उम्दा स्वाद दिलाता है।

राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पहले इंदौर मिलो का शहर था और टेक्सटाइल की राजधानी थी पर अब धीरे-धीरे बहुत बहुत सारे क्षेत्र में लगभग 100 से ज्यादा आईटीआई कंपनी है यहां पर जिसमें लोग एक्सपोर्ट करते हैं सॉफ्टवेयर हो तो एक इंदौर में बहुत अलग दुनिया वाला इंदौर हो गया और मुझे गर्व है कि 10 वर्षों के अंदर हमने काफी कुछ किया है मैं इतना जरूर आपसे कहना चाहता हूं कि इंदौर में संभावना है बहुत ज्यादा है आप खुद ही फील करते होंगे कि इंदोरियों का नहीं भारतीयों का मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सम्मान बढ़ गया है।

महापौर श्री भार्गव ने इंदौरी लहजे में सभी एनआरआई इंदौरी का स्वागत करते हुए कहा कि इंदौर अपने काम के कारण ग्लोबल मॉडल पर है उसे ग्लोबल मॉडल का संदेश और राम राज्य का राम के विचार का संदेश देने के उद्देश्य से इंदौर ने दुनिया में वेस्ट टू आर्ट के बहुत सारे अच्छे-अच्छे काम किए हैं एक काम और हमने देश को और दुनिया को करके बताया कि इंदौर के 21 टन लोहे के स्क्रेप से छोटे-छोटे टुकड़ों में जोड़कर यह 24 फीट ऊंचा 27 बाय 40 की साइज में देश का पहला राम मंदिर का आयरन स्क्रैप का रिप्लिका है, जो पूरे भारत को राम जी का और इंदौर की वेस्ट टू आर्ट एवं वेस्ट टू वेल्थ का संदेश देने के लिए यहां बनाया गया है, जहां आप सबके साथ इस एनआरआई मीट की अनौपचारिक रूप से पोहे पर शुरुआत की जाए आप सबको देखकर मैं बहुत उत्साहित हूं आनंदित हूं।

28 से अधिक देशों के एनआरआई पहुंचे इंदौर, पोहा पार्टी संग देश-दुनिया की विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा28 से अधिक देशों के एनआरआई पहुंचे इंदौर, पोहा पार्टी संग देश-दुनिया की विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा28 से अधिक देशों के एनआरआई पहुंचे इंदौर, पोहा पार्टी संग देश-दुनिया की विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा