MP: राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर CM के नाम दिया ज्ञापन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: July 19, 2021

मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला महोदय को 25 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा गया है कि –

  • प्रमुख शासकीय कर्मचारियों की रोकी गई यार्षिक वेतनवृद्धि प्रारंभ कर एरियर सहित भुगतान किया जाए।
  • केन्द्र के समान सी.ए. (महगाई भत्ता) प्रदान किया जाए।
  • लिपिक वर्ग विगत वर्षो को रोड 1900-2400-2000 दिया जा रहा है, उसके स्थान पर 2400-2000-3200 किया जाए।
  • कर्मचारियों के स्वास्थ्य बीमा का आदेश शीघ्र जारी किया जाए।
  • पशु स्वास्थ्य एवं जैविक उत्पाद संस्थान रसलपुरा, महू जिला इंदौर में चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए।
  • शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग सहित सभी विभागों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को पदोन्नति की प्रत्याशा में पुलिस विभाग के समान वरिष्ठ पदनाम को सभी विभागों में भी लागू किया जाए।
  • आवकारी मुख्य आरक्षकों का पदनाम परिवर्तित कर सहायक आबकारी उप निरीक्षक किया जाए (शासन को कोई दिल्तीय भार नहीं आयेगा)

आपको बता दे, ज्ञापन के समय संघ के उपस्थित प्रांतीय अध्यक्ष विश्वजीत सिंह सिसौदिया, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जगदीश सोनी, शिवनारायण शर्मा, नरेन्द्र कुमार खोवाल, हरीसिंह पाल, विजयशंकर मिश्रा, प्रताप करोसिया, डॉ. अब्दुल करीम खान, मुरारी राठौर, मुकेश सेन, मोहन त्रिपाठी, राकेश वर्मा, सतेज कोपरगांवकर, कमलसिंह चौहान, मनोज खरे, मलखान पटेल, संजय व्यास, कौशल किशोर नंद, पवन चावरे, उषा पाल, पुष्पा ऋषि नफीस खान, गोपाल बहाड आदि उपस्थित थे। इसकी जानकारी शिवनारायण शर्मा द्वारा दी गई है।