रंग लाए सांसद लालवानी के प्रयास,इंदौर से दिल्ली तक के लिए मिली एक और ट्रेन की सौगात

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: August 8, 2022

इंदौर शहर की झोली में एक ओर सौगात आ गई है। दरअसल सांसद शंकर लालवानी की मांग पर इंदौर को एक ओर सौगात मिल गई है। इंदौर से दिल्ली के बीच मे जल्द ही यह ट्रैन पटरियों पर दौड़ने वाली है और यह हफ्ते में 3 दिन उपलब्ध होगी।

सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर को एक ट्रैन की सौगात मिली है। सांसद की मांग पर एक ओर ट्रैन की स्वीकृति हो गई है। यह ट्रेन इंदौर से दिल्ली के बीच हफ्ते में 3 दिन और 3 दिन दिल्ली से इंदौर के लिए उपलब्ध होगी।

Must Read- प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले महाकाल, चंद्रमौलेश्वर स्वरूप ने मोहा भक्तों का मन

सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस सौगात के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार के प्रयासों से इंदौर अब विकास की राह पकड़ रहा है। अब इंदौर में रेल, रोड़ और एयर कनेक्टिविटी ओर बेहतर हो रही हैं। सरकार के प्रयासों से इंदौर से विकास की राह पर है।