अब शिव भक्ति में लीन होगा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1,सावन के महीने में तीन स्थानों पर विधायक शुक्ला कराएंगे रुद्राभिषेक

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: June 29, 2023

इंदौर । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में 3 स्थानों पर सावन के महीने में रुद्राभिषेक कराए जाएंगे । इसके लिए प्रारंभिक तौर पर तैयारियां शुरू हो गई है। विधायक संजय शुक्ला के द्वारा पिछले 4 सालों से अपने विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ष सावन के महीने को उत्सव के रूप में मनाया जाता है । यह महीना भगवान शिव की साधना आराधना का उत्सव होता है । इस मौके पर हमेशा ही उनके विधानसभा क्षेत्र में भगवान शिव के रुद्राभिषेक के कार्यक्रमों का आयोजन स्थान स्थान पर किया जाता है । ताकि क्षेत्र के नागरिक अपने सुविधा के अनुसार आयोजन में भाग लेगा भगवान शिव की भक्ति का लाभ ले सकें ।

शुक्ला ने बताया कि पवित्र श्रावण मास में लोककल्याण के निमित्त प्रतिवर्ष रुद्राभिषेक के अनवरत आयोजन के क्रम में इस वर्ष 17 व 18 जुलाई तक माधव मंगल परिसर भागीरथपुरा में, 19 से 27 जुलाई तक नरसिंह वाटिका एयरपोर्ट रोड तथा 29 जुलाई से 3 अगस्त तक बाणेश्वर कुंड बाणगंगा में रुद्राभिषेक का महाआयोजन किया जाएगा । इस आयोजन की प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई है। इस आयोजन को व्यापक स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। क्षेत्र के सभी नागरिकों की इस आयोजन में सहभागिता को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है।