MP

विधायक शुक्ला ने अपने क्षेत्र के सभी वार्ड में किया दौरा, गरीब नागरिकों को बांटे भोजन के 20 हजार पैकेट

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 16, 2023

इंदौर : विधायक संजय शुक्ला के द्वारा कल से अनवरत चल रही बारिश से उपजे हालात में अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 17 वार्ड का दौरा किया गया। इस दौरान निचली बस्तियों और कॉलोनी में जल जमाव को निकालने की व्यवस्था को सुनिश्चित करवाया। क्षेत्र में रहने वाले गरीब वर्ग के नागरिकों के लिए 20000 भोजन के पैकेट की व्यवस्था की गई।

विधायक शुक्ला ने अपने क्षेत्र के सभी वार्ड में किया दौरा, गरीब नागरिकों को बांटे भोजन के 20 हजार पैकेट

विधायक शुक्ला ने अपने क्षेत्र के सभी वार्ड में किया दौरा, गरीब नागरिकों को बांटे भोजन के 20 हजार पैकेट

कल से अनवरत चल रही बारिश के चलते सारे शहर में स्थिति बेकाबू हो गई है। इस स्थिति के बीच में विधायक संजय शुक्ला के द्वारा आज सुबह से लेकर रात तक अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 17 वार्ड में दौरा किया गया। इन वार्ड में जिन भी स्थान पर जल जमाव के कारण गंभीर स्थिति बन गई उन सभी स्थानों पर जाकर विधायक के द्वारा स्थिति का आकलन किया गया निगम के अधिकारियों की मदद से पानी की निकासी को सुनिश्चित करवाया गया।

इस दौरान गरीब परिवारों के नागरिकों के लिए भोजन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया गया । विधायक संजय शुक्ला के द्वारा अपनी टीम के माध्यम से भोजन के पैकेट तैयार कराए गए। अपने विधानसभा क्षेत्र में 20000 भोजन के पैकेट आज वितरित किए गए। इसके साथ ही विधायक शुक्ला ने सभी वार्ड में अपनी टीम को सक्रिय कर दिया है , जो कि नागरिकों की परेशानी के इस दौर में मदद करेगी। नगर निगम के जोनल कार्यालय पर तैनात अधिकारियों के द्वारा मुस्तैदी के साथ जनता की मदद करने की कोशिश की जा रही है। इस कोशिश की भी विधायक शुक्ला के द्वारा सराहना की गई।

विधायक शुक्ला ने अपने क्षेत्र के सभी वार्ड में किया दौरा, गरीब नागरिकों को बांटे भोजन के 20 हजार पैकेट

विधानसभा क्षेत्र में खासतौर पर छोटी कुम्हारखेड़ी, महेस यादव नगर, कुशवाह नगर, राजबाग, गोविंद कॉलोनी, नंद बाग, ब्रह्मबाग, जनता कॉलोनी, सिकंदरबाग, चंदन नगर, नंदन नगर, गीता नगर में स्थिति खराब है।