सिप्ला फाउंडेशन के सदस्यों ने इंदौर कैंसर फाउंडेशन की कार्यप्रणाली को जाना

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: July 13, 2023

इंदौर. समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे शहर और इसके आसपास के एनजीओ का दौरा सिप्ला फाउंडेशन के कुछ सदस्यों द्वारा किया गया। वही विभिन्न जिलों के लगभग बीस एनजीओ भागीदारों के साथ इंदौर कैंसर फाउंडेशन का दौरा भी सदस्यों ने किया। फाउंडेशन के सदस्यों ने एनजीओ की कार्यप्रणाली और उसके द्वारा कैंसर अवेयरनेस और अन्य एक्टिविटी के बारे में जाना और कार्य को प्रोत्साहित किया।

इंदौर कैंसर फाउंडेशन की टीम ने सिप्ला फाउंडेशन के सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और इंदौर कैंसर फाउंडेशन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। फाउंडेशन के मिशन और दृष्टिकोण को समझने में मदद करने के लिए इंदौर कैंसर फाउंडेशन पर बनी एक फिल्म भी दिखाई गई।