सीएम के नेतृत्व में इंदौर को डिजिटल सिटी एवं सोलर सिटी के रूप में नई पहचान प्रदान, महापौर की अगुवाई में नगर निगम की बैठक

anukrati_gattani
Published:

इंदौर. सोमवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अगुवाई में हुई बैठक में इंदौर नगर पालिक निगम के आगामी बजट के माध्यम से विकासकार्यों को जनहितैषी स्वरूप प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में इंदौर को डिजिटल सिटी एवं सोलर सिटी के रूप में नई पहचान प्रदान करने हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ आवश्यक परिचर्चा कर सुझाव प्राप्त किए।

इस दौरान तुलसी सिलावट, शंकर लालवानी, जयपाल सिंह चावड़ा, महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, राजेश सोनकर, मुन्नालाल यादव सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही।