मेदांता हॉस्पिटल इंदौर और धारेश्वर हॉस्पिटल ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

धारेश्वर हॉस्पिटल एवं मेदांता हॉस्पिटल इंदौर द्वारा रविवार 18 सितम्बर 2022 समय : सुबह 10:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक स्थान : धारेश्वर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर धार वासियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर सारी तैयारिया हो चुकी है । इस शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन द्वारा स्वास्थ परिक्षण किया जाएगा एवं जिन्हें हड्डी, न्यूरो, युरोलॉजी, पेट एवं ह्रदय सम्बंधित परामर्श की आवश्यकता होगी उन्हें विशेषग्य डॉक्टर के पास रेफेर कर दिया जाएगा l

Read More : पिंक ड्रेस पहन Mouni Roy ने दिखाई हॉट अदाएं, तस्वीरें देख फैंस हुए मदहोश

मुख्य रूप से ह्रदय, यूरिन, किडनी, पेट एवं हड्डी से सम्बंधित बीमारियों के लिए मेदान्ता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. रितेश कुमार गुप्ता (डीएम एमडी कार्डियोलॉजी) एवं डॉ. अविनाश मंडलोई (डीएनबी, आर्थोपेडिक्स) अपना नि:शुल्क परामर्श देंगे l साथ ही पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. एच पी यादव (डीएम एमडी गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट), युरोलॉजीस्ट. डॉ. रवि नागर ( एमएस, डीएनबी युरोलॉजी) एवं न्यूरोसर्जन डॉ. पुलक निगम (डीएनबी न्यूरोसर्जरी) भी इस कैंप में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे l साथ ही सभी तरह की जांचो पर 50 प्रतिशत का छुट दिया जायेगा l अपोइन्ट के लिए 07292-358082, 07292-359442 एवं 8770731024, 7771009059 पर संपर्क कर सकते है l

Source : PR