इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में नर्मदा पाइपलाइन के रखरखाव और सुधार का काम तेज गति से जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खुद जाकर परियोजना की प्रगति का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य बबलू शर्मा और नगर निगम के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। महापौर ने पानी की टंकी के परिसर से लेकर उन गलियों और इलाकों तक का दौरा किया, जहाँ पाइपलाइन बिछाने और मरम्मत का कार्य चल रहा है, और कार्य की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
महापौर ने जल आपूर्ति लाइन का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नर्मदा जल आपूर्ति लाइन में किए जा रहे तकनीकी सुधारों का बारीकी से निरिक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद इंजीनियरों और अधिकारियों से पुराने वाल्व बदलने, लीकेज ठीक करने और अन्य आवश्यक मरम्मत कार्यों की पूरी जानकारी ली। महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भागीरथपुरा के नागरिकों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए जल वितरण की व्यवस्था तुरंत सुचारू की जाए और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जाए।
पानी की कमी से निवासियों में चिंता
क्षेत्र के निवासियों ने महापौर को बताया कि उन्हें अभी भी साफ़ पानी नहीं मिल पा रहा है और आज नर्मदा लाइन से आपूर्ति बाधित रही। उन्होंने कहा कि लोग फिलहाल पानी को उबालकर ही उपयोग कर रहे हैं और लगातार इस स्थिति के कारण सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। इस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भरोसा दिलाया कि पानी की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और जल्द ही नर्मदा लाइन पूरे क्षेत्र में सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।
रहवासियों से की बातचीत
इंदौर नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने गुरुवार को जोन नंबर 14 के अंतर्गत आने वाले सुदामा नगर, हवा बंगला रोड, 60 फीट रोड, प्रभु नगर, अन्नपूर्णा नगर समेत कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंदे पानी की समस्या और जल आपूर्ति में बाधा वाले क्षेत्रों में सुधार और संधारण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाए। आयुक्त ने नागरिकों से सीधे बातचीत कर उनके शिकायतों को सुना और जलापूर्ति में रुकावट तथा गंदे पानी की समस्या के मामलों को तुरंत हल करने पर जोर दिया। उन्होंने पाइपलाइन रखरखाव, लीकेज मरम्मत, वाल्व संचालन, क्लोरिनेशन और जलापूर्ति से जुड़े अन्य तकनीकी पहलुओं का भी बारीकी से अवलोकन किया और स्पष्ट किया कि नागरिकों को स्वच्छ और नियमित पेयजल उपलब्ध कराना निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
भागीरथपुरा में लोगों की मौत के बाद प्रशासन सक्रिय
हाल ही में भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी की आपूर्ति से एक गंभीर घटना घटी थी, जिसमें कई लोगों की मौत हुई और दर्जनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दुखद हादसे के बाद से नगर निगम प्रशासन ने नर्मदा पाइपलाइन और ड्रेनेज सिस्टम को पूरी तरह दुरुस्त करने का कार्य तेज कर दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना दोबारा न घटे।










